1. यहां निर्णय लेने की प्रक्रिया के संबंध में एक निश्चित प्रणाली विद्यमान है तथा निर्णय, प्रत्यायोजित अधिकारी, अधिकारियों/सचिव/अध्यक्ष की समितियों द्वारा लिया जाता है |
     
  2. ते.उ.वि.बो. संगठन संरचना की एक निश्चित प्रणाली विद्यमान है तथा उत्तरदायित्व तथा शक्तियां देने की स्पष्ट प्रकि्रया है जिसका दृढ़ता से पालन किया जाता है |
     
  3. विभिन्न निर्णय लेने तथा ऋण तथा अनुदान स्वीकृति के लिए विविध समितियों का गठन किया गया जैसाकि ब्याज दरों पर समीक्षा के लिए गठित उपसमिति/अधिशेष निधियों के निवेश के लिए गठित निवेश समिति/एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की अपसट्रीम क्षेत्र् में अनुसंधान एवं विकास की स्थिति की समीक्षा हेतु गठित उपसमिति |

अंतिम अद्यतन तिथि: 18/04/2024
आगंतुक संख्या : 1529153