तेल उद्योग विकास बोर्ड में आपका स्वागत है
तेल उद्योग विकास बोर्ड की स्‍थापना तेल उद्योग (विकास) अधिनियम 1974 के अंतर्गत तेल उद्योग के विकास हेतु वित्‍तीय सहायता प्रदान करने के लिए 13 जनवरी 1975 को हुई। कच्‍चे तेल और पेट्रोलियम उत्‍पादों की अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कीमतों में वर्ष 1973 की शुरूआत से हो रही निरन्‍तर और तीव्र वृद्धि के पश्‍चात् पेट्रोलियम और प्राकृतिक आधारित कच्‍चे तेल की आवश्‍यकता से संबंधित प्रगामी आत्‍मनिर्भरता की आवश्‍यकता के बढते महत्‍व का अनुभव करते हुए तेल उद्योग (विकास) अधिनियम 1974 को अधिनियमित किया गया। तेल उद्योग विकास बोर्ड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहा है। 

अंतिम अद्यतन तिथि: 04/10/2024
आगंतुक संख्या : 1612151